एक के बाद एक स्थापित हो रहे थर्मल प्लांट व उनकी कालोनियां दूर से रोशनी से नहाए हुए पहाड़ों सी नजर आती है वहीं दूसरी ओर गांवों की दशा जुगनू की तरह है। जनगणना 2011 के सामाजिक सव्रेक्षण के आंकड़े बताते हैं कि पूरे राज्य में सिंगरौली जिले के गांवों की दशा सबसे बदहाल है। इस जिले के 78.6 प्रतिशत ग्रामीण प्रकाश के लिए केरोसीन पर निर्भर हैं। वर्ष 2001 में यहां 21.1 प्रतिशत ग्रामीण विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे थे इसमें 0.9 प्रतिशत की गिरावट आई है और अब 20.2 प्रतिशत लोग इसका उपयोग करते हैं।
Details
Details
No comments:
Post a Comment